{ब्रेकअप शायरी } Breakup shayari for girlfriend or boyfriend in Hindi
Breakup Shayari {ब्रेकअप शायरी}
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
ShareCopyमैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
ShareCopyजरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
ShareCopyजो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ
ShareCopy
Maana Ke Mujhse Woh Khafa Rahe Honge
ShareCopyHo Sakta Hai Woh Mujhe Aazma Rahe Honge
ShareCopyHum Utni Hi Shiddat Se Yaad Karenge Unhein
ShareCopyJitni Shiddat Se Woh Humein Bhula Rahe Honge
ShareCopy
Breakup Shayari Ki Diary
भटकती फिरती है मोहब्बत हवस के नाम पर
ShareCopyदो रूहो का मिलन देखे जमाना बीत गया
ShareCopy
रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं
ShareCopyप्यार में वो लोग गुनाह करते हैं
ShareCopyइश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
ShareCopyअपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं
ShareCopy
आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की
ShareCopyदो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है
ShareCopy
Lekar Hum Dusro Ki Hansi Kya Karein
ShareCopyJo Apni Nahi Wo Khushi Kya Karein
ShareCopyTanha Jeene Se Behtar Hai Mar Jayein Hum
ShareCopyJab Saath Tum Nahi To Zindagi Jee Kar Kya Karein
ShareCopySad Shayari in Hindi For Girlfriend
ShareCopy
उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है
ShareCopyफरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा
ShareCopy
कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया
ShareCopyकागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया
ShareCopy
Badi mushkil se sulaya tha khud ko maine
ShareCopyApni aankhon ko tere khawab ka lalach de kar
ShareCopy
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है
ShareCopyजब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है
ShareCopyइंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है
ShareCopyवो अमानत अक्सर किसी और की होती है
ShareCopy
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
ShareCopyलेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
ShareCopy
Breakup Status In Hindi
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं
ShareCopyदुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है
ShareCopy
Breakup shayari in hindi for girlfriend
ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी
ShareCopyधूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा
ShareCopy
बस तेरी यादों से ही है तारीफ मेरी
ShareCopyवर्ना ये सारा जहान तो मुझे अजनबी सा लगता है
ShareCopy
Breakup Shayari in Hindi Font
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए
ShareCopyऔर सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए
ShareCopy
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
ShareCopyयादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
ShareCopyमुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
ShareCopyआज आयेगा कोई पैगाम तेरा
ShareCopy
Palkon Pe Ruk Gaya Hai Samundar Khumaar Ka
ShareCopyKitnaa Ajab Nashaa Hai Tere Intezaar Ka
ShareCopy
तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं
ShareCopyये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं
ShareCopy
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना
ShareCopyमैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना
ShareCopy
हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं
ShareCopyकितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है
ShareCopy
breakup shayari in two lines
Mujhe Chhodkar Woh Khush Hai To Shikayat Kaisi
ShareCopyAb Main Unhe Kush Bhi Na Dekhu Toh Mohabbat Kaisi
ShareCopy
breakup shayari hindi mai
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
ShareCopyदिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज यहां तक आई है
ShareCopy
तू ज़ुल्म कहॉं तक ढायेगा देखें किस हद तक जायेगा
ShareCopyहॉं झूठ फ़ना होगा इक दिन और सच का अलम लहरायेगा
ShareCopy
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
ShareCopyहम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया
ShareCopy
Sad Two Line Lonely Shayari in Hindi
मुस्करा कर देखो तो सारा जहा रंगीन है
ShareCopyवर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है
ShareCopy
उदासी, शाम, तन्हाई, यादे, बेचैनी
ShareCopyमुझे सब सौंपकर सुरज उतर जाता है पानी मे
ShareCopy
सौ दर्द हैं महोब्बत में बस एक राहत हो तुम
ShareCopyनफ़रतें बहुत हैं जहाँ में बस एक चाहत हो तुम
ShareCopy
एक तेरा नाम लेते ही
ShareCopyमेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है
ShareCopyमै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं
ShareCopyमेरी जान में जान आ जाती है
ShareCopy
Breakup Shayari Photo
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है
ShareCopyज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है
ShareCopyन रोते थे कभी काँटों की चुभन से
ShareCopy
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है
ShareCopy
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को;
ShareCopyकोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को
ShareCopy
हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन,
ShareCopyअभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को.
ShareCopy
मुझ पर अपना इश्क यूँ ही उधार रहने दे
ShareCopyबड़ा हसीन है ये कर्ज मुझे अपना कर्जदार रहने दे
ShareCopy
Breakup image of Couple
तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं सकता
ShareCopyवो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता
ShareCopy
मैंने सोचा था समझोगे तुम मेरे हालात
ShareCopyलेकिन तुमनें तो ख़्यालात ही बदल दिए
ShareCopy
कोई खबर नही उनकों,क्या हम पर गुज़री है
ShareCopyअकेले तन्हा तन्हा रातेंदर्द बन कर सीने से उतरी है
ShareCopy
एक खता हुई है हमसें, जो तेरा दीदार कर लिया
ShareCopyदुसरा तो गुनाह ही हो गया, जो तुमसें ही प्यार कर लिया
ShareCopy
sad Shayari Hindi for Boyfriend Girlfriend in Hindi. बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए ब्रेकअप शायरी.
ReplyDeletewelcome our instadailystuff