हिंदी पहेलियाँ - Hindi Paheliyan with Answer - पहेलियाँ ही पहेलियाँ उत्तर के साथ - Hindi puzzles - Hindi Riddles - Paheliyan in Hindi with Answer
एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ (Hindi Paheliyan with Answer, Paheliyan in Hindi with Answer)। इन हिंदी पहेलियों को हम मजाकिया (Funny) सवाल-जवाब भी कह सकते हैं। अगर आप Hindi Puzzles, Hindi Riddles की तलाश में हैं तो यह Website आपके लिए ही है क्योंकि इसमें हम आपके लिए रोज लेकर आते हैं पहेलियाँ ही पहेलियाँ, Funny Paheliyan in Hindi with Answer (हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ)। तो मजा लीजिए इन सरल हिंदी पहेलियों का और हमें बताइए कि आपको ये हिंदी पहेलियाँ कैसी लगीं।
हिंदी पहेली - मान लीजिए आप एक बस में सफ़र कर रहे हैं जिसमे 10 सवारियाँ और सफ़र कर रही हैं। पहले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 4 सवारियाँ चढ़ीं। दूसरे स्टैंड पर 5 सवारियाँ उतरीं और 2 सवारियाँ चढ़ीं। अगले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 3 सवारियाँ चढ़ीं। अब बताओ कि बस में कुल कितनी सवारियाँ सफ़र कर रही हैं?
उत्तर (जवाब) - 11 (10 सवारी और 1 आप)।
हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो बिना बुलाए ही आ जाती है। वह हमारे हर कमरे में रहती है लेकिन किराया भी नहीं देती है। हम उसको ना ही पकड़ सकते हैं और ना ही उसे देख सकते हैं। हम उसके बिना रह भी नहीं सकते। बताओ वह कौन है?
उत्तर (जवाब) – हवा।
हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 लोग ही वापस आते हैं?
उत्तर (जवाब) – शमशान-घाट। हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 101 लोग वापस आते हैं?
उत्तर (जवाब) - बारात।
हिंदी पहेलियाँ - Hindi Paheliyan with Answer - पहेलियाँ ही पहेलियाँ उत्तर के साथ - Hindi puzzles - Hindi Riddles - Paheliyan in Hindi with Answer
हिंदी पहेली - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनों आते हैं?
उत्तर (जवाब) - लौकी (लॉक + की = लौकी)।
हिंदी पहेली - ऐसा कौन सा बैग है जो सिर्फ भीगने पर ही काम आता है?
उत्तर (जवाब) – टी-बैग।
हिंदी पहेली - अगर 8 को आधा कर दिया जाए तो 0 और 4 के अलावा और क्या जवाब आएगा?
उत्तर (जवाब) – 3.
हिंदी पहेली - उस चीज का नाम बताएँ जिसे आग जला नहीं सकती। शस्त्र उसे काट नहीं सकते। पानी उसे भिगो नहीं सकता और मौत उसे मार नहीं सकती।
उत्तर (जवाब) – परछाई।